
बदनावर (धार) यहां सिविल अस्पताल में 40 साल तक पैथोलॉजी में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत रहते हुए उत्कृष्ट सेवा देने के बाद कल 62 साल की उम्र में विविध प्रकाश शर्मा सेवानिवृत हुए। उन्हें स्टॉफ की ओर से समारोहपूर्वक विदाई दी गई।
कार्यक्रम में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ एसएल मुजाल्दा, डॉ संदीप श्रीवास्तव, डॉ हेमंत ठन्ना, डॉ रानी जायसवाल समेत सभी चिकित्सक एवं स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
डॉ मुजाल्दा ने उन्हें अनुशासित व समय का पाबंद तथा कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति बताया। उन्होंने अपनी ईमानदार व समर्पित भावना से एक ही अस्पताल में एक ही जिम्मेदारी निभाते हुए निर्विघ्न रूप से सेवाकाल पूरा किया। वक्ताओं ने उन्हें अपने काम के प्रति निष्ठावान व शांत स्वभाव तथा मधुर व्यवहार का धनी बताया।
कार्यक्रम में उन्हें अभिनंदन पत्र, शॉल एवं श्रीफल भेंट किया। अस्पताल के वरिष्ठ एवं साथियों ने उनका पुष्पहार से स्वागत किया। शर्माजी ने 1986 में अस्पताल में ज्वाइन किया था। यहां 39 साल 1 माह 14 दिन तक सेवाएं दीं।
कार्यक्रम में डॉ दीपक बुंदेला, डॉ विजय नागर, डॉ शुभमसिंह भी मौजूद थे। बीईई जितेंद्र यादव ने स्वागत भाषण दिया। लोकेश वर्मा, लक्ष्मीकांत फुलेरिया आदि ने संयोजन किया। संचालन मालव राजपुरोहित ने किया। डॉ सोंधिया ने आभार माना। बाद में उन्हें घर तक ढोल धमाकों से ले जाया गया।
बीते वर्षों में शर्माजी ने असंख्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर तथा रक्तदान शिविरों में उल्लेखनीय योगदान दिया। बदनावर तथा आसपास के नगरों में लगने वाले किसी भी शिविर में उनकी मौजूदगी रहती आई है।