
बदनावर (धार) प्रोग्रेसिव पेंशनर्स संघ की मासिक बैठक संघ के अध्यक्ष महेंद्रसिंह चंद्रावत की अध्यक्षता में मुंबई माता मंदिर में हुई।
बैठक में आवेदिका शांताबाई पति हरि नारायण मुकाती निवासी धार ने बताया कि उसके पति स्वास्थ्य विभाग बदनावर में वेक्सीनेटर के पद पर पदस्थ होकर यहीं से सेवानिवृत हुए और 2017 में उनकी मृत्यु हुई। उसके बाद से आज तक मुझे परिवार पेंशन नहीं मिली है।
आवेदक पर एसबीआई के शाखा प्रबंधक से संपर्क कर नियमानुसार कार्रवाई पूरी करवाने का निर्णय लिया।
जिला उपाध्यक्ष हुकुमसिंह सोलंकी, वरिष्ठ सदस्य मनोहर धोड़पकर, मांगूसिंह पंवार, सदाशिव शर्मा, विश्राम सालवी, मनोहर मेहरूनकर, रामचंद्र वर्मा, शांतिलाल कुमावत, गंगाराम सोयल, ईश्वरलाल जोशी, अरुण देव, लोकेंद्र जोशी, हेमराज पंवार, राजेश्वर त्रिवेदी समेत कई सदस्य मौजूद थे।