नगर परिषद ने 136 कर्मचारियों को बाटे रेनकोट,
अध्यक्ष यादव ने कहा कि रेनकोट मिलने से सफाईकर्मियों को काम करने में आसानी होगी

बदनावर (धार) – बारिश का मौसम शुरू होने पर नगर परिषद के निकायकर्मियों के लिए नगर परिषद ने रेनकोट बांटे। ताकि बारिश होने पर भी कर्मचारी नियमित रूप से अपना काम करते रहे। नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव, सीएमओ लालसिंह राठौर, नप उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह पवार व स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सुजीत धोड़पकर के आतिथ्य में निकाय के 40 महिलाओं और 96 पुरुष कर्मचारियों को रेनकोट बांटे गए।

इस मौके पर नप अध्यक्ष यादव ने कहा कि रेनकोट मिलने से सफाईकर्मियों को काम करने में आसानी होगी। सफाई मित्र ही ऐसे कर्मचारी है जो बारिश, गर्मी हो या ठंड हो। हर मौसम में अपना काम ईमानदारी से करते हैं। इस दौरान कर्मचारियों का सम्मान भी किया।
इस मौके पर पार्षद भारती राठौर, झन्नूबाई सिर्वी, अनिता चौहान, संतोष चौहान, साजिद खान समेत बड़ी संख्या में निकायकर्मी मौजूद थे।