धार
रिमझिम बारिश का दौर चौबीस घंटे में चार इंच दर्ज


बदनावर (धार) – क्षेत्र में कल से रिमझिम बारिश का दौर बना हुआ है। आज सुबह समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में बदनावर क्षेत्र में 93.3 मिमी यानी करीब 4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इसे मिलाकर इस सीजन में 1 जून से अब तक 577.3 मिमी यानी 23 इंच वर्षा हो चुकी है। धार जिले में यह सर्वाधिक है। गए साल यहां अब तक 219 मिमी यानी करीब 9 इंच वर्षा ही हुई थी। अभी पिछले 15 दिन से बारिश का इंतजार किया जा रहा था। इस क्षेत्र की मुख्य खरीफ फसल सोयाबीन को पानी की आवश्यकता थी। समय पर बारिश हो जाने से अब दोबारा सोयाबीन लहलहाने लगेगी।



