धार

पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण एवं वितरण

धार।  वैश्य महासम्मेलन जिला महिला इकाई धार द्वारा पर्यावरण दिवस बड़े ही उल्लास पूर्वक मनाया गया। जिसमें संगठन की महिलाओं ने एक ड्रेस कोड़ ग्रीन में भाग लेकर इस वर्षा ऋतु में संपूर्ण कार्यक्रम के माहौल को भी हराभरा बना दिया।
पर्यावरण दिवस पर स्लोगन प्रतियोगिता एवं सुन्दर ड्रेस कोड़ का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी बहनों को घर से तख्ती पर सुंदर स्लोगन लिख कर लाना और प्रदर्शन करते हुए उसी स्लोगन को बोलते हुए रैंप वॉक करना। इस आयोजन की संयोजक कोमल विजयवर्गीय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वैजन्ती नाहर, द्वितीय शोभा टोंगिया, तृतीय सुधा दिलीप जैन, रहे। जिन्हें नगद पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में संभाग अध्यक्ष सरोज सोनी, संभाग प्रभारी हर्षा रूनवाल, जिला अध्यक्ष रेखा मेहता, सभी को पुरस्कार वितरण किया। पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में संगठन की पचास से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।नगर अध्यक्ष सारिका खंडेलवाल ने  इस आयोजन को सफल बनाने पर सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्याम मंगल ने दी।
Aaj Tak Hulchal

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close