डॉ. मुखर्जी जयंती पर धार विधायक नीना वर्मा ने ग्रामीणों को पानी के टैंकर वितरित किए
ग्राम पंचायत ज्ञानपूरा, नाननखेड़ा और खरसोड़ा कों मिले टेंकर

धार — डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर धार विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने 6 जुलाई रविवार को ग्राम पंचायत ज्ञानपूरा, नाननखेड़ा और खरसोड़ा कों पानी के टैंकर वितरित किए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और कहा कि गाँव में नल-जल योजना से घरेलू जरूरतों के लिए पानी उपलब्ध तो है, लेकिन सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों जैसे विवाह, उत्सव, सामूहिक भोज आदि के लिए बड़ी मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है। ऐसे में टैंकर मिलने से गाँव वासियों की यह बड़ी समस्या दूर हो गई है। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष शुभम पाटीदार, स्थानीय कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
विधायक नीना वर्मा ने इस दौरान ग्रामीणों से संवाद कर सरकार की योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों की जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। पूर्व मंत्री विक्रम वर्मा ने कहा कि यह पहल ग्रामीण विकास और जनता की समस्याओं के समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान और उनके सपनों के भारत निर्माण में उनके योगदान को भी याद किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हमारे राष्ट्र और भाजपा के पितृ पुरुष हैं, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। उन्होंने कहा कि “एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे” का नारा देकर डॉ. मुखर्जी ने भारत के एकीकरण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उनके विचार और बलिदान हम सबके लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। विक्रम वर्मा ने कहा कि ग्रामीणों की जरूरतों को पूरा करना ही डॉ. मुखर्जी के सपनों के ‘एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण की दिशा में एक कदम है। इस सोच के साथ भाजपा सरकार हर वर्ग के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने के लिए संकल्पित है। गांव के पुरुषो और महिलाओं ने विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस पहल से सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में होने वाली पानी की समस्या का समाधान हो गया है, जिससे गाँव में खुशहाली का माहौल है। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।