सांदीपनि विद्यालय में नि:शुल्क बस सेवा शुरू


बदनावर (धार) सांदीपनि विद्यालय में छात्रों के लिए कल से इस सत्र की निशुल्क बस परिवहन सेवा शुरू हो गई।
छात्रों को स्कूल तक लाने ले जाने के लिए बस सेवा मिलेगी। कल सांदीपनि विद्यालय की चार बसें अपने निर्धारित रूटों पर विद्यार्थियों को लेकर रवाना की गई।
प्राचार्य रियाजुद्दीन शेख के सक्रिय प्रयास से बसें जल्दी शुरू हुई। प्राचार्य और शिक्षकों ने पूजन कर रवाना किया।
इस बार सत्र की शुरूआत से अभी तक बसों के अभाव में विद्यार्थी प्रतिदिन स्वयं आना-जाना कर रहे थे या माता-पिता छोड़ रहे थे।

बस परिवहन सेवा के प्रभारी नरेंद्र चौहान, जुगल किशोर प्रजापत व आरती उपाध्याय समिति सदस्य बनाए गए हैं। प्राचार्य ने बताया कि अब विद्यार्थी प्रतिदिन समय पर विद्यालय पहुंचेंगे और प्रस्थान भी करेंगे। कहा कि सभी अनुशासन के साथ परिवार नियमों का पालन करें। ड्राइवर और कंडक्टर प्रत्येक बस में रहेंगे। महिला कंडक्टर की व्यवस्था है। ताकि बालिकाएं सुरक्षित रहे। बताया कि ड्राइवर और कंडक्टर को सख्त हिदायत दी गई है कि बसों का संचालक परिवहन नियमों के तहत करें।
परिवहन सेवा प्रभारी चौहान ने बताया कि सर्व सुविधायुक्त नवीन बसों में कैमरे, रिकार्डिंग सहित, जीपीएस, फायर अलार्म, अग्निशामक यंत्र सहित स्पीड गवर्नर से गति नियंत्रित की गई है। ताकि बस अनावश्यक गति से संचालित नहीं हो सके।
प्राचार्य रियाजुद्दीन शेख, नरेंद्र चौहान, आरती उपाध्याय, जुगल किशोर प्रजापत, अनीता राठौर, जगदीशचंद्र सोलंकी, ऋषिराज शर्मा, जितेंद्र रावल, अंकित जैन, वैभव चौरड़िया, प्रदीप पांडेय ने भी विद्यार्थियों को अनुशासन के साथ यात्रा करने हेतु समझाया ।



