

बदनावर (धार) – नगरीय क्षेत्र के तमाम सरकारी और निजी स्कूलों के सुविधा घरों की हालत बुरी है। नियमित साफ सफाई नहीं होने से बदबू के कारण स्कूली बच्चों का वहां जाना मुश्किल हो जाता है।
कई जगह तो नाक मुंह बंद कर सांस रोक कर बच्चे बाथरूम जाते हैं। जो बच्चे ऐसा नहीं कर पाते उन्हें बाथरूम आने पर भी उसे रोकने के लिए मजबूर होना पड़ता है। बच्चे घर जाकर शिकायत करते हैं किंतु अभिभावक भी उनकी बात को अनसुना कर देते हैं। न ही बच्चों से इस बारे में कभी पूछताछ की जाती है कि उन्हें घर से स्कूल जाने और वहां से वापस आने के दौरान कोई परेशानी या असुविधा तो नहीं होती है।
निजी क्षेत्र के तमाम स्कूल अपने यहां हर तरह की सुविधा और अच्छी पढ़ाई करवाने का दावा करते नहीं अघाते लेकिन सुविधा घरों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। न ही स्कूलों का दौरा करने वाले जिम्मेदार अधिकारी इस व्यवस्था को देखते हैं। केवल निर्देश देकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाते हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल परिसरों की साफ सफाई नहीं होने से बारिश में छुट्टी होने पर बच्चों के खेलने व घर जाने के दौरान जहरीले जानवरों की चपेट में आने की आशंका हरदम बनी रहती है।



