गुरूपूर्णिमा पर कल अखंड धाम आश्रम में होंगे विभिन्न आयोजन
बदनावर (धार) यहां गणेश वड़ली स्थित योगेश्वर धाम मंदिर अखंड परमधाम आश्रम में रविवार को गुरूपूर्णिमा महोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। इस संबंध में आश्रम के स्वामी विशुद्धानंदजी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
जिसमें स्वामीजी ने बताया कि सौभाग्य का विषय है कि इस वर्ष गंगोत्री धाम हिमालय से आए पूज्य परिव्राजकाचार्य स्वामी अच्युतानन्दजी चातुर्मास के दौरान अखंड परमधाम आश्रम में ही रहेंगे। प्रतिदिन सायंकाल छ बजे उनके प्रवचन भी होंगे। उधर गुरूपूर्णिमा पर रविवार को प्रातः 11 बजे गुरू चरण पादुका का पूजन होगा तत्पश्चात संतों के प्रवचन होंगे। दोपहर मंें गुरूभक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी रखा गया है। बैठक में आश्रम के सचिव जगदीश सिर्वी, कोषाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा के साथ ही जगदीश जोशी, डा मेहरूनकर, कृष्णपाल शक्तावत, हीरालाल पाटीदार, पंडित मनीष शर्मा, थानसिंह कुशवाह, दिनेश पुजारी आदि गुरू भक्त मौजूद थे।