टेक्नोलॉजीधार
जिले के छः पुलिस थाने व दो एसडीओपी ऑफिस को पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ग्रामीण जोन राकेश गुप्ता ने सौपें आईएसओ प्रमाण पत्र
धार – पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ग्रामीण जोन राकेश गुप्ता ने आज पुलिस लाइन धार पहुँचकर वहां के अस्पताल एवं रक्षित निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात उन्होंने पुलिस लाईन धार में आईएसओ अवार्ड सम्मान समारोह में धार जिले के छः थाने क्रमशः टांडा, बाग, मनावर, धामनोद, धरमपुरी, सादलपुर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय मनावर और कार्यालय कुक्षी आईएसओ प्रमाणित किया जाकर प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह मौजूद थे। श्री गुप्ता ने कार्यक्रम के पश्चात जिले की समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी की अपराध समीक्षा बैठक ली। आभार अति पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने माना।