ब्रेकिंग न्यूज़
रायपुरिया में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापनगुरूपूर्णिमा पर कल अखंड धाम आश्रम में होंगे विभिन्न आयोजनबदनावर की उम्मीदो पर खरी नहीं उतर पा रही है औद्योगिक ईकाइयांबच्चों में खेल गतिविधियों के माध्यम से शारीरिक क्षमता विकसित होती है- मार्गरेट गवाडाअनिल जैन नमो नमो मोर्चा के जिला संगठन मंत्री नियुक्तनगर में अवैध व्यवसाय का खुला खेल, जिम्मेदार ने लगा लिए काले चश्मे ।ब्लॉक किसान कांग्रेस द्वारा कलेक्टर के नाम तहसीलदार अजमेरसिंह गौड़ को दिया ज्ञापननगरीय निकाय के अमले का करेंगे रेडमली निरीक्षण – कलेक्टर डॉ जैनप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ जिले के सभी असंगठित श्रमिकों को दिलाने के निर्देश।
कृषि मंडी भावधारप्रदेशराजनीती

ब्लॉक किसान कांग्रेस द्वारा कलेक्टर के नाम तहसीलदार अजमेरसिंह गौड़ को दिया ज्ञापन

Anil Jain

Chief Editor

 

बदनावर (धार ) –  ब्लॉक किसान कांग्रेस द्वारा आज कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार अजमेरसिंह गौड़ को दिया। ज्ञापन में मांग की गई की कृषि उपज मंडी में अनाज के कम तोल करने के मामले में दोषी व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही कर मंडी में 10 टन का तोल कांटा लगवाने की व ऐसे व्यापारियों की लूटमार से किसानों को बचाया जा सके। ज्ञापन में बताया कि 17 जनवरी को किसानों की फसल की तुलाई के दौरान शिवांश ट्रेडर्स द्वारा नीलाम बोली में खरीदे गए चने की तुलाई में कम तौल किया गया। मंडी में पूर्व में भी शिकायतों के बावजूद ऐसे व्यापारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है। व्यापारियों द्वारा मंडी प्रशासन से सांठगांठ कर लंबे समय से इस प्रकार की लूट की जा रही है। ज्ञापन में बताया कि यह व्यापारी पूर्व में भी दो बार पकड़ा गया था। लेकिन मंडी प्रशासन की मिलीभगत से नए नाम से दोबारा लाइसेंस बनवाया गया। ज्ञापन का वचन किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम जाट ने किया इस अवसर पर,


प्रदेश कांग्रेश सचिव मनीष बोकड़िया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंह राठौड़ टिंकू बना,बदनावर मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, आईटी सेल जिला अध्यक्ष अश्विन पाटीदार , युवा नेता परितोष सिंह राठौड़ बंजी बना, साजीद खान, विनोद शर्मा,देवा अरड़, दुर्लभ धाकड़, संजय जैन , बिंदु बना,विष्णु पाटीदार कारौदा, जालम सिंह,भेरूलाल वसुनिया, निर्मल पाटीदार , अजय गायकवाड़ सहित कई किसान और कांग्रेस कार्यकर्ताओ उपस्थित थे।आभार प्रदर्शन नगर कांग्रेस अध्यक्ष अतुल बाफना ने माना।
उक्त जानकारी मण्डल अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ने दी। –  ब्लॉक किसान कांग्रेस द्वारा आज कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार अजमेरसिंह गौड़ को दिया। ज्ञापन में मांग की गई की कृषि उपज मंडी में अनाज के कम तोल करने के मामले में दोषी व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही कर मंडी में 10 टन का तोल कांटा लगवाने की व ऐसे व्यापारियों की लूटमार से किसानों को बचाया जा सके। ज्ञापन में बताया कि 17 जनवरी को किसानों की फसल की तुलाई के दौरान शिवांश ट्रेडर्स द्वारा नीलाम बोली में खरीदे गए चने की तुलाई में कम तौल किया गया। मंडी में पूर्व में भी शिकायतों के बावजूद ऐसे व्यापारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है। व्यापारियों द्वारा मंडी प्रशासन से सांठगांठ कर लंबे समय से इस प्रकार की लूट की जा रही है। ज्ञापन में बताया कि यह व्यापारी पूर्व में भी दो बार पकड़ा गया था। लेकिन मंडी प्रशासन की मिलीभगत से नए नाम से दोबारा लाइसेंस बनवाया गया। ज्ञापन का वचन किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम जाट ने किया इस अवसर पर,
प्रदेश कांग्रेश सचिव मनीष बोकड़िया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंह राठौड़ टिंकू बना,बदनावर मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, आईटी सेल जिला अध्यक्ष अश्विन पाटीदार , युवा नेता परितोष सिंह राठौड़ बंजी बना, साजीद खान, विनोद शर्मा,देवा अरड़, दुर्लभ धाकड़, संजय जैन , बिंदु बना,विष्णु पाटीदार कारौदा, जालम सिंह,भेरूलाल वसुनिया, निर्मल पाटीदार , अजय गायकवाड़ सहित कई किसान और कांग्रेस कार्यकर्ताओ उपस्थित थे।आभार प्रदर्शन नगर कांग्रेस अध्यक्ष अतुल बाफना ने माना।
उक्त जानकारी मण्डल अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close